अर्द्धनारीश्वर की पूजा की इजाजत के लिए अदालत में की जाएगी याचिका दायर : हिमागी मां

Mathura

रिपोर्ट – राज चौधरी
मथुरा (वृन्दावन) किन्नर महामंडलेश्वर एवं प्रथम किन्नर भागवताचार्य हिमांगी मां ने कहा कि एक अर्द्धनारीश्वर द्वारा ज्ञानवापी में दूसरे अर्द्धनारीश्वर की  पूजा करने की इजाजत के लिए अदालत में याचिका दायर की जाएगी।
 शुक्रवार को वृन्दावन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे वाराणासी जायेंगी और भगवान शिव पर गंगा जल चढ़ाएंगे।यद्यपि इस संबंध में उन्हें सोशल मीडिया पर काटने और मारने की धमकी दी गई है पर समाज को दिशा देने में यदि उनकी जान भी चली जाय तो वे इससे डरनेवाले हैं।
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा  िक उन्होंने झांसी में ज्ञानवापी और मथुरा के ईदगाह के बारे में एक पत्रकार वार्ता की थी। इसी पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा था कि जितनी भी पुरानी मस्जिदें हैं आर्केलाजिकल सर्वे की टीम द्वारा उनकी छानबीन की जाय। उनका कहना था कि इस पर सोशल मीडिया पर ऐसे ऐसे कमेन्ट आये हैं जिनमें उनकी जान पर खतरा दिखाया गया है।उनका कहना था कि वे जीते भी समाज के लिए हैं और मरते भी समाज के लिए हैं।इसलिये जो भी धमकी दी जा रही हैं उससे वे डरनेवाली नही हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कमेन्ट से कमेन्ट करनेवालों का मजहब बदनाम होता है।उन्होंने संकल्प व्यक्त किया  िक वे धमकियों के बावजूद वाराणासी जाएंगे और वहां पर ज्ञानवापी में अर्द्धनारीश्वर पर गंगाजल चढ़ाएंगे।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में उन्होंने कहा कि वहां पर कहीं न कहीं संस्कृति को छिपाया गया है।श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर मन्दिरों का विध्वंश किया गया तथा मस्जिद बना दी गई।एक प्रकार से भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली को विध्वंश किया गया । उसे मिलजुलकर पुनर्स्थापित किया जाएगा। उनका कहना था कि यदि इसके लिए भी उन्हें मारने की धमकी दी जाती है तो वे इससे डरनेवाली नही हैं।
इस दौरान आकाश वर्मा सुनील शर्मा विकास शर्मा अखिलेश कुमार के सिंह ऋषि वर्मा नीतीश शिवानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.