वृंदावन(ब्रज अर्जुन) वृंदावन की पँचकोसीय परिक्रमा मार्ग स्थित श्री ललित कुंज आश्रम में श्री हरिदासीय राधा प्रसाद ट्रस्ट के तत्वाधान में स्वामी श्री स्वामी ललित किशोरी देव जू महाराज का 321 वा प्राकट्य चतुर्थ दिवसीय महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री स्वामी हरदास पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी राधा प्रसाद देव जू महाराज ने बताया कि जिसमें उन्होंने बताया कि स्वामी श्री ललित किशोरी देव जू महाराज का यह प्राकटय उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ चार दिवस तक मनाया जाता है। वही उन्होंने बताया कि श्री ललित किशोरी देव जू महाराज के विषय में ऐसा कहा जाता है, कि वह रसिक शिरोमणि स्वामी हरिदास जी महाराज के अवतार थे। स्वामी श्री ललित किशोरी देव जू महाराज के द्वारा ही टटिया स्थान की स्थापना की गई और संगीतमय समाज की परंपरा उत्सव के माध्यम से रसिक जनों तक पहुंचाई गई। वहीं उन्होंने बताया कि श्री ललित किशोरी देव जू महाराज स्वामी श्री हरिदास जी के आचार्य परंपरा के छठवें आचार्य श्री स्वामी रसिक देव जू महाराज के कृपा पात्र थे। इन्होंने ही अपने गुरु भाइयों को रस की उपासना विधिवत समझाई थी।
वहीं इस मौके पर बोलते हुए कार्यक्रम के संयोजक महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने कहा कि श्री ललित कुंज आश्रम में हर दिन उत्सव की तरह ही मनाया जाता है। ललित कुंज आश्रम में प्रत्येक दिन कोई ना कोई उत्सव मनाया जाता है। ऐसे ही उत्सवों में से एक श्री स्वामी ललित किशोरी देव जू महाराज का प्राकट्य उत्सव 4 दिनों तक बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इसमें सर्वप्रथम समाज गायन का आयोजन किया जाता है। वही प्राकटय उत्सव के चतुर्थ दिन प्रातः कालीन बेला में स्वामी जी का अभिषेक, मंगल बधाई एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें वृद्ध माता सेवा, विधवा माता सेवा, नर नारायण सेवा, नेत्रहीन सेवा एवं वृहद भंडारे का आयोजन किया जाता है। मुख्य अतिथि के रूप मे भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य उपस्थित हुए उन्होंने अपने भजन के द्वारा ठाकुर श्री राधा ब्रिज बिहारी जी का गुणगान किया। वही संध्या कालीन बेला में मथुरा से आई हुई संकीर्तन मंडल एवं द्वारकाधीश महिला मंडल के द्वारा अपने भजनों द्वारा आनंद से सराबोर किया।
वही इस मौके पर कृष्ण जन्मभूमि के मुख्य अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह, श्रीदास प्रजापति, आचार्य बद्रीश, मयंक अग्रवाल, डॉ. डी डी गर्ग,चंदन सिंह वैद्य जी, मुकेश चंद जी राजकुमार खंडेलवाल आनंद दास श्याम दास विजय बंसल विष्णु बावरा बीना गर्ग डॉ.एसबी अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, मुकेश, सूरज, गौरव, हरिओम आदि मौजूद रहे।