अमृत महोत्सव पर यमुना किनारे चार दिन रहेगा संगीत कलाकारों का जमावड़ा

Music

अमृत संगीत महोत्सव में उच्चकोटि के कलाकारों का होगा जमावडा
-यमुना किनारे चार दिन गूंजेगी देशभक्ति से ओतप्रोत स्वर लेहरियां
– मालनी अवस्थी से लेकर वाटकर सिस्टर्स तक देने आएंगी प्रस्तुतियां
-अमृत संगीत उत्सव का उद्घाटन करेंगेः मंत्री जयवीर सिंह

मथुरा। यमुना किनारे गोकुल की रज में चार दिन उच्च कोटि के संगीत कलाकारों का जमावडा लगेगा। इस दौरान प्रख्यात लोक गायिका मालनी अवस्थी से लेकर वाटकर सिस्टर्स तक को सुनने और देखने का मौका मिलेगा। चार दिन संगीत अमृत महोत्सव की अविरल रसधारा बहेगी। ऋषिकुल इन्टरनेशनल स्कूल महावन गोकुल में आजादी के अमृतम महोत्सव के अंतर्गत चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। महोत्सव में मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह रहेंगे। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग के सचिव तरूण राज ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पत्रकारों से बातीचत में कहा कि इस कार्यक्रम में उच्चकोटि के कलाकार प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम प्रतिदिन सांय साढे छह बजे से प्रारम्भ होगा। प्रथम शुक्रवार को भजन गायन सर्वेश्वर शरण वृन्दावन एवं वाटकर सिस्टर्स नागपुर की प्रस्तुतियां होंगी। सात मई को ब्रज लोक गायन माधुरी शर्मा मथुरा एवं कथकनाट्यम रजनी महाराज त्रिभुवन महाराज नई दिल्ली द्वारा अपनी प्रस्तुती दी जायेंगी। आठ मई को गायन प्रस्तुतियां आस्था गोस्वामी मथुरा व पद्मश्री मालिनी अवस्थी लखनऊ तथा नौ मई को भजन गायन शिवानी शुक्ला वाराणसी एवं ब्रज लोक गायन वन्दना श्री मथुरा द्वारा किया जायेगा। श्री राज ने बताया कि प्रतिदिन तीन बजे से स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें चित्रकला, वाद विवाद, वेशभूषा आदि अनेक प्रतियोगितायें भी शामिल हैं। सचिव संगीत नाट्य अकादमी ने कहा कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कक्षा तीन से कक्षा नौ तक के छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा पर आधारित प्रतियोगिताऐं भी होंगी, साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता में राष्ट्रीय झण्डा एवं शहीदों के चित्रकला तथा धार्मिक प्रतियोगिता में राधा कृष्ण के स्वरूपों को भी प्रस्तुत किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *